जम्मू में जालसाजी, भूमि अतिक्रमण के मामलों में आरोपपत्र दाखिल

जम्मू में जालसाजी, भूमि अतिक्रमण के मामलों में आरोपपत्र दाखिल

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 10:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

जम्मू, चार दिसंबर (भाषा) अपराध शाखा और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने जम्मू प्रांत में सरकारी नौकरी पाने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने और वन्य भूमि पर अतिक्रमण करने के दो मामलों में शनिवार को अलग-अलग आरोपपत्र दाखिल किए।

अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में जिले के सरकारी मिडल स्कूल सलोत्री में नौकरी पाने के लिए फर्जी अंक पत्र देने के आरोपी एक शिक्षक समेत दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया।

इसके अलावा एसीबी ने 2013 में दर्ज एक मामले में दो राजस्व अधिकारियों और एक वन्य सुरक्षाकर्मी समेत 14 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। ऐसा आरोप है कि उन्होंने जम्मू जिले के द्वारा गांव में वन्य भूमि पर अतिक्रमण किया।

भाषा गोला माधव

माधव