गोवा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैंक से नकदी लेन-देन पर नजर रखने को कहा |

गोवा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैंक से नकदी लेन-देन पर नजर रखने को कहा

गोवा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैंक से नकदी लेन-देन पर नजर रखने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : December 9, 2021/11:40 am IST

bank to monitor transactions of Goa polls : पणजी, नौ दिसंबर (भाषा) गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने सभी बैंक के अधिकारियों से राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असमान्य और संदिग्ध नकद लेन-देन पर नजर रखने की अपील की है।

बुधवार को विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान उपहारों के वितरण की संभावना है।

राज्य सूचना विज्ञापन प्रचार विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने सभी बैंक से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि नकदी लेन-देन और एटीएम में राशि डालने के लिए उन्हें (नकदी) वाहन से भेजे जाने के संबंध में पूरा लेखा जोखा रखा जाए। वहीं अन्य शाखाओं में नकदी ले जाते वक्त, इस काम में लगी निजी एजेंसियों अथवा बैंक के वाहनों के पास बैंक द्वारा जारी उचित कागजात होने चाहिए।

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी बैंक कर्मचारियों से असामान्य और संदिग्ध लेन-देन पर नजर रखने और आगामी विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष आयोजन को सुनिश्चित करने की अपील की। गोवा विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होना है।

भाषा स्नेहा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers