वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख ने बोरझार वायुसेना स्टेशन का दौरा किया

वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख ने बोरझार वायुसेना स्टेशन का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

गुवाहाटी, 20 जुलाई (भाषा) वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख एअर मार्शल डी के पटनायक ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन बुधवार को यहां बोरझार वायुसेना स्टेशन के महत्व को रेखांकित किया।

रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एअर मार्शल पटनायक मंगलवार को निरीक्षण दौरे पर गुवाहाटी के बाहरी क्षेत्र में स्थित वायुसेना स्टेशन पहुंचे। उन्होंने कहा कि बोरझार वायुसेना स्टेशन के कमांडर एअर कोमोडोर अतुल सग्गर ने उनका स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि एअर मार्शल पटनायक को वायुसेना स्टेशन के परिचालन, रखरखाव और प्रशासनिक तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

शीर्ष कमांडिंग अधिकारी ने विभिन्न इकाइयों और अनुभागों का दौरा किया तथा वायुसेना स्टेशन के कर्मियों के साथ बातचीत की।

उन्होंने सामरिक महत्व के साथ-साथ वायुसेना स्टेशन के भविष्य के विकास पहलुओं पर जोर दिया।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल