नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी ने ब्राजील की चार दिवसीय यात्रा शुरू की
नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी ने ब्राजील की चार दिवसीय यात्रा शुरू की
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए मंगलवार को ब्राजील की चार दिवसीय यात्रा शुरू की।
एडमिरल त्रिपाठी ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो, सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ ज्वाइंट स्टाफ एडमिरल रेनाटो रोड्रिग्स डी अगुइर फ्रीरे और नौसेना के कमांडर एडमिरल मार्कोस सैम्पाइओ ओलसेन के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बातचीत मौजूदा द्विपक्षीय समुद्री सहयोग की समीक्षा करने, परिचालन स्तर के संबंधों को बढ़ावा देने और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग के नये रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।’’
उसने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय नौसेना और ब्राजीलियाई नौसेना के बीच मजबूत और बढ़ती समुद्री साझेदारी को मजबूत करना है, जो व्यापक भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
नौसेना ने कहा, ‘‘चर्चा साझा समुद्री प्राथमिकताओं, नौसैनिक अंतर-संचालन, क्षमता निर्माण और व्यापक साउथ-साउथ सहयोग सहित बहुपक्षीय ढांचों के भीतर सहयोग पर केंद्रित होगी।’’
उसने कहा कि एडमिरल त्रिपाठी की यात्रा समुद्री सुरक्षा, पेशेवर आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में ब्राजीलियाई नौसेना के साथ सहयोग बढ़ाने की भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
एडमिरल त्रिपाठी की ब्राजील यात्रा में ब्राजीलियाई परिचालन कमानों, नौसैनिक अड्डों और शिपयार्ड का दौरा शामिल है।
भाषा अमित पारुल
पारुल

Facebook



