पंजाब में छह दिन बाद नाले में मिला बच्चे का क्षत-विक्षत शव |

पंजाब में छह दिन बाद नाले में मिला बच्चे का क्षत-विक्षत शव

पंजाब में छह दिन बाद नाले में मिला बच्चे का क्षत-विक्षत शव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : August 15, 2022/6:55 pm IST

कपूरथला (पंजाब), 15 अगस्त (भाषा) यहां छह दिन पहले एक नाले में गिर गए डेढ़ साल के एक बच्चे का शव सोमवार को क्षत-विक्षत स्थिति में मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि अभिलाष नौ अगस्त को उस समय नाले में गिर गया था, जब वह अपनी चार-वर्षीय बहन के साथ नाले के ऊपर रखे खंभे पर चलकर उसे पार करने की कोशिश कर रहा था। अभिलाष प्रवासियों सुरजीत और मनीषा का पुत्र था।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने बचाव अभियान शुरू किया था, लेकिन वह बच्चे को नहीं ढूंढ सके।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुछ लोगों ने शव नाले में देखा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

उपायुक्त विशेष सारंगल ने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बच्चे के दाह संस्कार में मृतक के परिवार की मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार को पत्र लिखकर परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग करेंगे।

भाषा फाल्गुनी दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)