मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन में शिक्षा के लिए जा रहे आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया |

मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन में शिक्षा के लिए जा रहे आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन में शिक्षा के लिए जा रहे आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 23, 2021/11:29 pm IST

रांची, 23 सितंबर (भाषा) झारखंड सरकार की मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को अनुसूचित जनजाति के छह छात्रों को ब्रिटेन के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की तथा उन्हें एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया।

सोरेन ने मंत्रालय में इन छात्रों और उनके माता-पिता के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रवृत्ति पाने वालों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा आज झारखण्ड के छह आदिवासी बच्चे उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 10 बच्चों के चयन का था, लेकिन अब आने वाले दिनों में 10 से अधिक बच्चों का चयन कर उन्हें विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि बजट में बचने वाली राशि का समायोजन अगले वित्त वर्ष में विभाग करें ताकि अधिक से अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर विदेश में मिल सके।

इस बीच, कोलकाता में ब्रिटेन के उप-उच्चायुक्त निक लोव ने पत्र लिखकर झारखंड सरकार के कदम का स्वागत किया।

भाषा इन्दु नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)