‘लोग कांग्रेस नेता से ज्यादा बाघों और गैंडों को देखना पसंद करेंगे’, प्रिंयका गांधी के रोड शो को लेकर सीएम ने कसा तंज…

CM Himanta on Priyanka Gandhi road show: 'लोग कांग्रेस नेता से ज्यादा बाघों और गैंडों को देखना पसंद करेंगे', प्रिंयका गांधी के रोड शो को लेकर सीएम ने कसा तंज

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 10:13 PM IST

CM Himanta on Priyanka Gandhi road show: माजुली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के असम के जोरहाट में रोड शो करने के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि इसमें मामूली संख्या में लोग शामिल हुए और इस रोड शो के मुकाबले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों को देखना ‘‘अधिक बेहतर’’ होगा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य विज्ञापन अभियान के लिए उपयुक्त हैं।

Read more: Hair Care: बालों की शाइन बढ़ाएगी मेहंदी, बस इसे लगाते समय न करें ये गलतियां 

शर्मा ने दावा किया, ‘‘मैंने सुना है कि (वाद्रा के रोड शो में) लगभग 2,000-3,000 लोग एकत्र हुए थे। प्रियंका गांधी से मिलने कौन आएगा? लोग काजीरंगा जाकर बाघों, गैंडों को देखना अधिक पसंद करेंगे।’’ वरिष्ठ भाजपा नेता माजुली में एक चुनाव अभियान से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

शर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘गांधी परिवार को देखने से क्या फायदा? वे अमूल (विज्ञापन) अभियान के लिए उपयुक्त दिखते हैं, इसलिए वे ‘अमूल बेबी’ हैं। अमूल बेबी की एक झलक देखने की तुलना में काजीरंगा में गैंडों को देखना बेहतर है।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने जोरहाट में पार्टी उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में मंगलवार को रोड शो किया और कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होती है तो चाय बागान के श्रमिकों की दैनिक मजदूरी बढ़ाई जाएगी।

Read more: Health Tips: अगर आपके शरीर में हो रहे हैं ये बदलाव, तो न करें नजरअंदाज, वरना हो सकती है बड़ी दिक्कत… 

CM Himanta on Priyanka Gandhi road show: गोगोई की चुनावी संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘कुछ लोग यह कहना चाहते हैं कि गौरव गोगोई एक सक्रिय सांसद थे। मैं किसी को भी चुनौती देता हूं जो मुझे कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके द्वारा बोला गया एक भी शब्द दिखा सके। क्या उन्होंने जोरहाट, माजुली के लिए एक भी शब्द बोला है?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमें ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले किसी सांसद की जरूरत नहीं है। हमें एक ऐसे सांसद की जरूरत है जो असम की समस्याओं को उठा सके। गौरव, गांधी परिवार के प्रवक्ता हैं। उन्होंने असम के लोगों के लिए एक भी शब्द नहीं बोला है।’’

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp