CLOSED

Today News Live Update 03 May 2025: पहलगाम हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला, सुरक्षा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Today News Live Update 03 May 2025: पहलगाम हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला, सुरक्षा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Modified Date: May 3, 2025 / 09:32 PM IST
Published Date: May 3, 2025 9:49 am IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। दोनों नेताओं के बीच आतंकी हमले के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा हुई।

Today News Live Update 03 May 2025: पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार तक भयंकर बादल-से-ज़मीन बिजली गिरने की गतिविधि के साथ भयंकर तूफान आ रहा है और यह सिस्टम गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। पूरे बेल्ट में ओलावृष्टि की भी संभावना है। आवश्यक सावधानियाँ/कार्रवाई सुझाई गई हैं: भारतीय मौसम विभाग

 


नई दिल्ली: Today News Live Update 03 May 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापारिक संबंधों को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। अब भारत से पाकिस्तान को किसी भी प्रकार का आयात या निर्यात नहीं किया जाएगा।

Read More: GST Collection in Chhattisgarh: जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ ने केरल, पंजाब को पछाड़ा, देश के अग्रणी राज्यों में शामिल

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई गैर-सैन्य प्रतिबंध लागू कर चुकी है, जिनमें पाकिस्तानी नेताओं, समाचार चैनलों, सेलेब्रिटीज़, नौकरशाहों और संस्थानों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करना शामिल है।


गोवा के उत्तर जिले के शिरगांव गांव में शुक्रवार को लैराई देवी मंदिर की वार्षिक जत्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे जो पारंपरिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

Today News Live Update 03 May 2025:  2-3 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।

 

 

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than two and a half years have passed since I started working here. My experience here has been very good.