तटरक्षक बल ने कोच्चि के अपतटीय क्षेत्र से बीमार यूक्रेनी नाविक को निकाला
तटरक्षक बल ने कोच्चि के अपतटीय क्षेत्र से बीमार यूक्रेनी नाविक को निकाला
कोच्चि, दो नवंबर (भाषा) कोच्चि स्थित भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव उपकेंद्र (एमआरएससी) ने रविवार को कोच्चि के अपतटीय क्षेत्र में चिकित्सा आपात स्थिति के बाद एक टैंकर से एक यूक्रेनी चालक दल के सदस्य को निकाला। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार देर रात 1.42 बजे माल्टा ध्वज वाले जहाज एमटी मिनर्वा वेरा के चालक दल प्रमुख ने एमआरएससी को आपात संदेश भेजा। उसने अनुरोध किया कि चालक दल के सदस्य मिलिशचुक रोमन (58) को चिकित्सकीय कारण से पोत से निकाला जाए।
उन्होंने बताया कि जब जहाज कोच्चि से लगभग 100 समुद्री मील दूर था और फुजैरा (यूएई) के रास्ते में था, तब रोमन के पेट में तेज दर्ज शुरू हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि एमआरएससी ने चालक दल के सदस्य को निकालने के लिए समन्वय किया और मरीज को कोच्चि बंदरगाह के ‘टग ओशन एलीट’ द्वारा तट पर लाया गया, जिसमें भारतीय तटरक्षक का एक चिकित्सा सहायक भी मौजूद था।
तटरक्षक बल के चिकित्सा सहायक ने मरीज की स्थिति का आकलन किया, तथा निकालने से पहले उसे प्राथमिक उपचार और इंजेक्शन दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि रविवार दोपहर 1.10 बजे कोच्चि बंदरगाह पहुंचने पर रोमन को आगे के उपचार के लिए एम्बुलेंस से लूर्डेस अस्पताल ले जाया गया।
भाषा
नोमान धीरज
धीरज

Facebook



