कॉलेज छात्रा को चाकू घोंपा

कॉलेज छात्रा को चाकू घोंपा

  •  
  • Publish Date - November 22, 2021 / 10:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

वायनाड (केरल), 22 नवंबर (भाषा) केरल के वायनाड में एक युवक ने सोमवार को 20 वर्षीय कॉलेज की छात्रा पर कई बार चाकू से वार किया। आरोपी के साथ छात्रा का प्रेम प्रसंग है।

युवती को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने कहा कि जख्म गहरे हैं लेकिन घाव जानलेवा नहीं हैं।

पुलिस के मुताबिक, पुलप्पल्ली की रहने वाली युवती यहां एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि पलक्कड़ के रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने उसे चाकू घोंप दिया।

पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ हमारी शुरुआती जांच के अनुसार, उन दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग है लेकिन कुछ मसले थे। युवक अपने दोस्त के साथ उससे मुलाकात करने आया और छात्रा के चेहरे, हाथ और कंधे पर कई बार चाकू से वार किया।”

उन्होंने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश