सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों का दौरा किया

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 06:26 PM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 06:26 PM IST

जम्मू, 18 मार्च (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार ने सोमवार को लद्दाख के ऊंचाई वाले अग्रिम इलाकों का दौरा कर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।

उत्तरी कमान ने कहा कि सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अभियानगत प्रभावशीलता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अथक प्रयासों की सराहना की।

उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर कहा, “सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार ने परिचालन तैयारियों और सीमा के बुनियादी ढांचे के विकास की समीक्षा करने के लिए लद्दाख के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात संरचनाओं का दौरा किया।”

लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने इस साल फरवरी में भारतीय सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला था।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश