राजस्थान सरकार के हर निर्णय, प्रयास और योजना के केंद्र में आमजन: मुख्यमंत्री

राजस्थान सरकार के हर निर्णय, प्रयास और योजना के केंद्र में आमजन: मुख्यमंत्री

राजस्थान सरकार के हर निर्णय, प्रयास और योजना के केंद्र में आमजन: मुख्यमंत्री
Modified Date: December 15, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: December 15, 2025 8:48 pm IST

जयपुर, 15 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राजस्थान का हर नागरिक निरोगी, स्वस्थ और खुशहाल हो, इस संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार ‘स्वस्थ राजस्थान’ के लक्ष्य पर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का ढांचा तैयार करने के साथ ही गांव-ढाणियों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच सुगम बनायी जा रही है।

वह सोमवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आरयूएचएस चिकित्सालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय आरोग्य शिविर, रक्तदान शिविर और विभिन्न कार्यक्रमों के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्ष सेवा और समर्पण के साथ काम किया है तथा इन दो वर्षों में राज्य सरकार ने हर निर्णय, हर प्रयास, हर योजना के केंद्र में जनता को ही रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए कई महत्वपूर्ण सौगात दी गई हैं तथा आरयूएचएस में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं से युक्त ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में मेडिकल कॉलेजों से लेकर उपकेंद्र तक आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा का कहना था कि सरकार राज्य के स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने के संकल्प को तेजी से साकार कर रही है। गत दो साल में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में 35 हजार पदों पर भर्ती की गई है तथा 15 हजार पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 132 नए पैकेज जोड़े गए हैं।

इससे पहले दिन में शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सपत्नीक डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में श्री गिरिराज जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और आमजन की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा की।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में