मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर अररिया जिले में सांप्रदायिक तनाव |

मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर अररिया जिले में सांप्रदायिक तनाव

मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर अररिया जिले में सांप्रदायिक तनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 23, 2022/8:57 pm IST

अररिया, 23 जून (भाषा) बिहार के अररिया जिले में बृहस्पतिवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब अज्ञात व्यक्तियों ने एक मंदिर में स्थापित प्रतिमा को आंशिक रूप क्षतिग्रस्त कर दिया और मंदिर परिसर में एक झंडा लगा दिया, जिसपर दूसरे धर्म का अभिलेख लिखा था।

स्थानीय भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रामपुर कोकापट्टी पंचायत क्षेत्र के एक गांव से हुई इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन से 24 घंटे के भीतर ऐसे शरारती तत्वों को खोज निकालने और उन्हें सलाखों के पीछे भेजने को कहा है।

अररिया सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई इस घटना को लेकर अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में शांति बहाल रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

भाषा सं. अनवर धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)