Mercedes Car on Deewali Gift: ‘ये बॉस दिलदार है’.. दीवाली गिफ्ट में कर्मचारियों को दी चमचमाती मर्सडीज कार.. बाकियों को मिला ये उपहार भी

Company employees got Mercedes car as Diwali gift कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर श्रीधर कन्नन ने बताया कि कंपनी में करीब 180 कर्मचारी सेवारत हैं। ये सभी कर्मचारी साधारण परिवारों से आते है।

Mercedes Car on Deewali Gift: ‘ये बॉस दिलदार है’.. दीवाली गिफ्ट में कर्मचारियों को दी चमचमाती मर्सडीज कार.. बाकियों को मिला ये उपहार भी

Company employees got Mercedes car as Diwali gift

Modified Date: October 14, 2024 / 05:57 pm IST
Published Date: October 14, 2024 5:57 pm IST

Company employees got Mercedes car as Diwali gift: चेन्नई: दीवाली का त्यौहार नजदीक हैं। ऐसे में अलग अलग कम्पनिया अपने कर्मचारियों को बोन्सा की सौगात देती है। बात सरकारी कर्मचारियों की करें तो उनके लिए भी सरकार ने इस साल सौगातों की बौछार की है। केंद्र के रेलवे विभाग ने ही अपने 12 लाख कर्मियों के लिए भारी भरकम बोनस का ऐलान किया है। अमूमन यह उपहार या तो नकद दिए जाते है या फिर किसी कुछ बहुमूल्य सामान के रूप में लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारें में बताने का रहे है जिसने अपने कर्मचारियों को नकद नहीं बल्कि बतौर दीवाली गिफ्ट में मर्सडीज समेत दूसरी कार भी दी है।

Samvida Karmchari Niyamitikaran: 58 साल की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे ये संविदा कर्मचारी.. सैलरी में भी होगी बढ़ोत्तरी, CM के आदेश पर शुरू हुई नियमितीकरण की प्रक्रिया

Company employees got Mercedes car as Diwali gift: दरअसल चेन्नई की एक कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस के मालिक ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक उपहार में सौंपी हैं। इन कारों में मर्सडीज के अलावा हुंडई, टाटा और मारुति सुजुकी की गाड़िया भी शामिल हैं। डिटेलिंग सॉल्यूशंस स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग सर्विस से जुड़ा कारोबार करती है। कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर श्रीधर कन्नन ने बताया कि कंपनी में करीब 180 कर्मचारी सेवारत हैं। ये सभी कर्मचारी साधारण परिवारों से आते हैं। हालांकि ये सभी कर्मचारी उच्च कौशल वाले हैं। इस तरह देखा जाये तो यह कर्मचारी ऐसे परिवार से आते हैं जिनके लिए कार खरीदना उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है।

 ⁠

Satyapal Malik on EVM: इस पूर्व राज्यपाल ने खड़े किये EVM पर गंभीर सवाल.. कहा, ‘हरियाणा चुनाव के नतीजे के बाद से उठ गया भरोसा’.. इस्तेमाल पर रोक की मांग

Company employees got Mercedes car as Diwali gift: इस तरह वे हमारे सपने सच कर रहे हैं और हम उनके। एमडी ने बताया कि 2022 में हमने अपने दो वरिष्ठ सहयोगियों को कारें भी दीं थीं। अब 28 कारें उपहार में दी गई हैं। इनमें कुछ मारुति सुजुकी, हुंडई और मर्सिडीज बेंच जैसे महंगी कारे भी शामिल हैं। एक प्रतिष्ठित मेदिअय संस्थान से हुई बातचीन में कन्नन ने बताया कि कंपनी कार या बाइक के लिए एक लिमिट तय की जाती है। अगर कर्मचारी को कंपनी द्वारा चुने गए वाहन से बेहतर वाहन की जरूरत है, तो उसे शेष राशि का भुगतान करना होता है। उपहार में कारों के अलावा, कंपनी कर्मचारियों को विवाह के लिए मदद के रूप में धन प्रदान करती है। पहले 50 हजार रुपए की सहायता दे रहे थे। अब हमने इस राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown