जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए पढ़ाई पूरी करें: राज्यपाल बागडे

जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए पढ़ाई पूरी करें: राज्यपाल बागडे

जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए पढ़ाई पूरी करें: राज्यपाल बागडे
Modified Date: July 31, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: July 31, 2025 4:39 pm IST

जयपुर, 31 जुलाई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छात्रों को नसीहत दी कि वे अपने जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए पढ़ाई पूरी करें।

बागडे ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर बृहस्पतिवार को उदयपुर के कोटड़ा में आदिवासी लड़के-लड़कियों के स्कूल पहुंचकर उनसे संवाद किया।

इस अवसर पर एक छात्रा ने पूछा कि जीवन में सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए। जवाब में राज्यपाल ने कहा कि जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।

 ⁠

उन्होंने कहा, “जन्म के समय सबकी बौद्धिक क्षमता समान होती है, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार बौद्धिक स्तर में अंतर आ जाता है। इसलिए खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। पाठ्य पुस्तकों के अलावा भी पढ़ाई करें, ताकि बुद्धि का विकास हो सके।”

बागडे ने 31 जुलाई 2024 को राजस्थान के राज्यपाल पद का कार्यभार संभाला था।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, बागडे ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय परिसर पहुंचकर लड़के-लड़कियों से बातचीत की।

बयान के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थितियां क्यों न हों, स्कूल जाना बंद मत करना, क्योंकि शिक्षा से ही परिवार और समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा।

बागडे ने कहा, “मेरी इच्छा थी कि कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर मैं किसी गांव में जाऊं, लोगों से संवाद करूं और पता लगाऊं कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नहीं। इसी वजह से मैंने कोटड़ा जैसे दूर-दराज के इलाके का चयन किया।”

भाषा

पृथ्वी

पारुल

पारुल


लेखक के बारे में