Bank Holiday In June 2025: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, जून में इतने दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday In June 2025: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, जून में इतने दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday In June 2025: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, जून में इतने दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday In June 2025/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 28, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: May 28, 2025 5:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जून महीने कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक।
  • इस दौरान UPI, नेटबैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसी डिजिटल सेवाएं जारी रहेंगी।
  • इन छुट्टियों में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है।

नई दिल्ली। Bank Holiday In June 2025: मई का महीना खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में जून महीने की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर भी बैंक से जुड़ें जरुरी काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार बैंक हॉलिडे की लिस्ट चेक कर लें। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हर महीने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की जाती है। ऐसे में जून महीने कुल 12 छुट्टियां हैं, जिसमें हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बदल भी सकती है। तो चलिए जानते हैं जून माह में कब-कब बैंक बंद रहेंगे ।

Read More: CG News: मांदरी गांव में उतरा सीएम साय का उड़नखटोला, ग्रामीणों से किया संवाद, आंगनबाड़ी केंद्र सहित किए ये बड़े ऐलान

Bank Holiday In June 2025: बता दें कि, हर महीने कुछ ऐसे मौके होते हैं जब बैंकों में काम नहीं होता। ये छुट्टियां त्योहारों, धार्मिक अवसरों, या फिर साप्ताहिक अवकाश की वजह से होती हैं। जून में भी बकरीद जैसे बड़े त्योहारों के चलते बैंक कुछ दिन बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान UPI, नेटबैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसी डिजिटल सेवाएं जारी रहेंगी ।

 ⁠

1 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी (सभी राज्यों में बैंक बंद)

6 जून (शुक्रवार) – ईद-उल-अजहा (केवल केरल में बैंक बंद)

7 जून (शनिवार) – बकरीद (देशभर में बैंक बंद)

8 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी

11 जून (बुधवार) – संत कबीर जयंती / सागा दावा (हिमाचल और सिक्किम में बैंक बंद)

14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार (देशभर में बैंक बंद)

15 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी

22 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी

27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा / कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद)

28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार (सभी राज्यों में बैंक बंद)

29 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी

30 जून (सोमवार) – रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद)


लेखक के बारे में