कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की निंदा की

कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की निंदा की

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

उदयपुर, 13 मई (भाषा) कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद को लेकर सरकार को निर्णायक कदम उठाना चाहिए।

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘बडगाम में आतंकियों द्वारा राहुल भट्ट जी की हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। आतंकी मंसूबों के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें मिलकर अपने कश्मीरी पंडित बहनों व भाइयों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा और नफरत व आतंक को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘हम हमारे कश्मीरी पंडित भाई राहुल भट्ट और बहादुर पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठाकोर की हत्या की निंदा करते हैं।’

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को तत्काल और निर्णायक ढंग से कदम उठाना चाहिए।

गौरतलब है कि 2010-11 में जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी पाने वाले भट्ट को आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को बडगाम जिले के चदूरा कस्बे में गोली मार दी थी।

भाषा हक नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल