यूडीएफ संयोजक की अभिनेता दिलीप को न्याय मिलने वाली टिप्पणी से कांग्रेस ने किनारा किया
यूडीएफ संयोजक की अभिनेता दिलीप को न्याय मिलने वाली टिप्पणी से कांग्रेस ने किनारा किया
पथनमथिट्टा (केरल), नौ दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि मलयालम अभिनेता दिलीप को एक अभिनेत्री के यौन शोषण के 2017 के सनसनीखेज मामले में ‘‘न्याय मिलने’’ संबंधी यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश की टिप्पणी उनका निजी विचार है।
दिलीप को इस मामले में बरी कर दिया गया है।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि वह पीड़िता के साथ है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला और पार्टी सहयोगी उमा थॉमस ने कहा कि अभियोजन पक्ष को अपील करनी चाहिए क्योंकि वह 2017 के मामले में हुई साज़िश को साबित करने में विफल रहा।
संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक अदूर प्रकाश ने यहां अदूर में स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि विपक्ष पीड़ित महिला के साथ है, लेकिन ‘‘हर किसी को न्याय मिलना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि उनके अनुसार दिलीप को इस मामले में न्याय मिला है।
चेन्निथला ने उनकी इस टिप्पणी को ‘‘व्यक्तिगत मत’’ बताया।
उमा थॉमस ने कहा कि हालांकि उन्होंने फैसला नहीं पढ़ा है लेकिन वह इस निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं।
सतीशन ने कहा कि अभियोजन पक्ष अपना मामला केवल आंशिक रूप से ही साबित कर पाया इसलिए उसे अपील करनी चाहिए।
राज्य के संस्कृति मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि पीड़िता को उसके साथ हुए अपराध को लेकर न्याय मिला है।
उन्होंने कहा कि बहरहाल अदालत ने कहा है कि अभियोजन पक्ष साज़िश साबित करने में असमर्थ रहा और इसी कारण सरकार फैसले के खिलाफ अपील करेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अपील का उद्देश्य किसी को अच्छा या बुरा साबित करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि अभियोजन पक्ष अपना मामला साबित कर सके।
दिलीप के अलावा अधीनस्थ अदालत ने तीन अन्य लोगों को भी बरी कर दिया जिनमें अभिनेता के करीबी मित्र सारथ भी शामिल हैं।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी

Facebook



