कांग्रेस ने पुंछ में पांच सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया |

कांग्रेस ने पुंछ में पांच सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया

कांग्रेस ने पुंछ में पांच सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : October 11, 2021/5:22 pm IST

जम्मू, 11 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सोमवार को पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों के शहीद होने पर दुख जताया और भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार से केंद्रशासित प्रदेश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया।

पार्टी ने सोमवार तड़के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इन सैनिकों में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष जी ए मीर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सेना पर आतंकवादी हमले को ‘कायरतापूर्ण कृत्य’ बताया तथा देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों की बहादुरी को नमन किया।

एक बयान में, पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि पर गंभीर चिंता जतायी। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर की ‘बिगड़ती स्थिति’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते भाजपा नीत सरकार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर काबू के लिए और अधिक प्रभावी उपाय करने को कहा।

भाषा अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)