कांग्रेस राहुल ममकूटाथिल को गिरफ्तारी से बचा रही है : विजयन
कांग्रेस राहुल ममकूटाथिल को गिरफ्तारी से बचा रही है : विजयन
कोच्चि, पांच दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपने निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को बचा रही है और कहा कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी इस विधायक को पकड़ने के लिए पुलिस प्रभावी कदम उठा रही है।
विजयन ने यह भी कहा कि कांग्रेस में ऐसे अन्य विधायक भी हैं, जो इसी तरह के आरोप का सामना कर रहे हैं या जिन्हें अन्य अपराधों के लिए जेल हो चुकी है, लेकिन वे अब भी पार्टी में बने हुए हैं।
उन्होंने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, “एल्डहोस कुन्नापिल्ली और एम. विंसेंट अब भी पार्टी में बने हुए हैं।”
कांग्रेस विधायक विंसेंट और कुन्नापिल्ली पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।
मुख्यमंत्री कांग्रेस के इस आरोप का जवाब दे रहे थे कि कांग्रेस ने तो ममकूटाथिल के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सबरीमला मंदिर की मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ाने में गड़बड़ियों के आरोपी अपने नेताओं या दुष्कर्म का सामना कर रहे विधायक एम. मुकेश के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।
कांग्रेस का दावा है कि वामपंथी सरकार स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान इस मुद्दे को बनाए रखने के लिए ममकूटाथिल को गिरफ्तार करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ही अपने निष्कासित विधायक को गिरफ्तारी से बचा रही है।
दुष्कर्म के आरोपी ममकूटाथिल को बृहस्पतिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। तिरुवनंतपुरम की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
पिछले सप्ताह पलक्कड़ के विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(एफ) (विश्वास या प्राधिकार की स्थिति में किसी व्यक्ति द्वारा बलात्कार), 64(2)(एच) (महिला के गर्भवती होने की जानकारी के बावजूद बलात्कार), 64(2)(एम) (एक ही महिला के साथ बार-बार बलात्कार), 89 (सहमति के बिना गर्भपात कराना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(3) (आपराधिक धमकी) और 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
भाषा खारी दिलीप
दिलीप

Facebook



