Big statement of Congress leader Priyank Kharge

‘जब शंकराचार्य नहीं जा रहे तो हमारे जाने से बीजेपी को क्या फायदा’, राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Big statement of Congress leader Priyank Kharge: निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे का बड़ा बयान सामने आया है।

Edited By :   Modified Date:  January 11, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : January 11, 2024/8:28 pm IST

Big statement of Congress leader Priyank Kharge: नई दिल्ली। कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को कोई काम नहीं है, जब 4 शंकराचार्य बोल रहे हैं कि राम मंदिर पूरा बना नहीं है और जिस तरीके से राम लला का प्रतिष्ठापन हो रहा है वो ठीक नहीं है। वो लोग उनकी बात क्यों नहीं मान रहे हैं। जब शंकराचार्य नहीं जा रहें तो हमारे जाने से बीजेपी को क्या फायदा होगा।

Read more: शुक्रवार को इन राशियों का होगा भाग्योदय, धन प्राप्ति का बन रहा योग, मिल सकता है जॉब में प्रमोशन 

Big statement of Congress leader Priyank Kharge: बता दें कि कांग्रेस को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का निमंत्रण अस्वीकार है। वहीं कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को RSS- भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अस्वीकार कर दिया था। 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं होंगे। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers