राजस्थान में मंगलवार को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
राजस्थान में मंगलवार को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) राजस्थान में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मंगलवार को यहां होगी।
पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे बुलाई है।
राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा की 199 सीट पर मतदान हुआ जिसके वोटों की गिनती रविवार को की गई। इसमें भाजपा को 115 सीट के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 69 सीट पर सिमट गई।
करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार

Facebook



