संगठन में एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दे सकती है कांग्रेस |

संगठन में एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दे सकती है कांग्रेस

संगठन में एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दे सकती है कांग्रेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : May 14, 2022/5:02 pm IST

उदयपुर, 14 मई (भाषा) कांग्रेस अपने संगठन में हर स्तर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों और अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व 50 प्रतिशित सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा सकती है।

पार्टी के नेता के. राजू ने बताया कि चिंतन शिविर में चर्चा के दौरान यह प्रस्ताव आया है और इसे अनुमोदन के लिए कांग्रेस कार्य समिति के पास भेजा जा सकता है।

चिंतन शिविर के लिए गठित कांग्रेस की सामाजिक न्याय संबंधी समन्वय समिति के सदस्य राजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘ इसको लेकर चर्चा की गई कि क्या संगठनात्मक सुधार करने चाहिए जिससे पार्टी कमजोर तबकों तक संदेश दे सके।’’

उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव भी आया है कि कांग्रेस के अध्यक्ष के अंतर्गत एक सामाजिक न्याय सलाहाकर समिति बनाई जाए। यह समिति सुझाव देगी कि क्या कदम उठाने चाहिए कि इन तबकों का विश्वास जीता जा सके।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)