कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज बहरीन में जिओपीआईओ को संबोधित करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज बहरीन में जिओपीआईओ को संबोधित करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 8, 2018 / 07:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

राहुल गाँधी गुजरात और हिमाचल चुनाव निपटाने के बाद थोड़ी शांति की तलाश में बहरीन रवाना हो गए हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला विदेश दौरा है.वे रविवार को बहरीन के लिए रवाना हो गए है |राहुल गाँधी बहरीन में प्रवासी भारतियों के सम्मलेन को संबोधित करेंगे इसके साथ ही खाड़ी देश के प्रधनमंत्री शहज़ादे सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात भी करेंगे | 

 

कांग्रेस पार्टी ने ये जानकारी प्रेषित की है.जिसके अनुसार  राहुल गाँधी ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपुल ऑफ़ इंडिया ओरिजिन (जिओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करेंगे जिस कार्यक्रम में  50 देशो के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे | इसके साथ ही राहुल गाँधी भारतीय मूल के करोबारियों से भी मुलाकात कर व्यापारिक चर्चा करेंगे।