सेना के अधिकारों के मुद्दे पर चुनावी राज्यों में संवाददता सम्मेलन करेगी कांग्रेस |

सेना के अधिकारों के मुद्दे पर चुनावी राज्यों में संवाददता सम्मेलन करेगी कांग्रेस

सेना के अधिकारों के मुद्दे पर चुनावी राज्यों में संवाददता सम्मेलन करेगी कांग्रेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : January 27, 2022/6:42 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस सेना के अधिकारों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों के विभिन्न शहरों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा के अनुसार, कांग्रेस इस मौक़े पर “शौर्य के नाम पर वोट-सेना के हितों पर चोट” शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी करेगी जिसमें आरोप लगाया गया है कि मौजूदा केंद्र सरकार ने सैनिकों के हितों पर कुठाराघात किया है।

उन्होंने बताया, ‘‘कांग्रेस पार्टी चुनावी राज्यों में किसानों के अधिकारों के बाद सेना के अधिकारों के मुद्दे को योजनाबद्ध तरीक़े से उठाने वाली है । इसी क्रम में (पार्टी) 28 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर पत्रकार वार्ता कर रही है।’’

देहरादून में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव और वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश पत्रकारों को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड के हलद्वानी में मीडिया से मुखातिब होंगे।

इसके साथ ही, चंडीगढ़ में सचिन पायलट, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कैप्टन प्रवीण डावर, लखनऊ में पृथ्वी राज चव्हाण, मेरठ में दीपेंद्र हुड्डा, वाराणसी में मुक्केबाज विजेंद्र और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत तथा गोवा में डीके शिवकुमार सैनिकों के अधिकारों के विषय पर प्रेस वार्ता करेंगे।

प्रणव झा ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार और भाजपा ने एक तरफ़ तो सेना की कुर्बानी, सेना के शौर्य का इस्तेमाल अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए किया, दूसरी ओर सेना और सैनिकों के हितों पर कुठाराघात किया है।’’

उनके अनुसार, ‘‘सेनाओं में 1, 22, 555 पद खाली हैं, “वन रैंक, वन पेंशन” पर 30 लाख पूर्व सैनिकों से धोखा किया गया, सातवें वेतन आयोग में सेनाओं से सौतेला व्यवहार मोदी सरकार ने मुंह मोड़ लिया। इनके अतिरिक्त सैनिकों से जुड़े कई अन्य विषयों को इन प्रेस वार्ता में उठाया जाएगा।’’

भाषा हक हक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)