कांग्रेस पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देगी : अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देगी : अधीर रंजन चौधरी
रतुआ(पश्चिम बंगाल), पांच नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल का कभी विभाजन नहीं होने देगी।
मालदा जिले के रतुआ स्थित श्रीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देंगे। चुनाव आ रहे हैं और इसलिए भाजपा ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है। कांग्रेस पश्चिम बंगाल के विभाजन की कोशिश का सदा विरोध रहेगी।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘अनंत राय कौन हैं? अगर उत्तरी बंगाल के लोग नजरअंदाज महसूस कर रहे हैं, तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उनकी शिकायतों का समाधान करे। ’’
वृहद कूचबिहार आंदोलन के नेता अनंत राय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक से मुलाकात की थी और दावा किया कि पश्चिम बंगाल से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले की घोषणा के लिए केवल उचित समय का इंतजार है।
राय ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन गुट के नेता हैं जो उत्तरी बंगाल को अलग कर वृहद कूचबिहार राज्य बनाने की मांग कर रहा है।
भाजपा नेताओं का एक धड़ा भी उत्तर बंगाल के आठ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग कर रहा है, जिसमें अलीपुरद्वार जिले के सांसद जॉन बारला, मटीगारा नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन और दाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी शामिल हैं।
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष चौधरी के अलावा नेपाल महतो और अबू हसन खान चौधरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जनसभा में मौजूद थे।
चौधरी से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस आगामी पंचायत चुनाव के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से गठबंधन करेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’’
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि विपक्ष मजबूत न हो पाए।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी और दीदी (ममता बनर्जी) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। पश्चिम बंगाल की जनता के सामने उनकी यह चाल नहीं चलेगी क्योंकि वे समझ चुके हैं कि तृणमूल कांग्रेस चोरों की पार्टी है।’’
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष

Facebook



