कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आरंभ, लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर होगी चर्चा

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आरंभ, लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर होगी चर्चा

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आरंभ, लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर होगी चर्चा
Modified Date: June 8, 2024 / 11:29 am IST
Published Date: June 8, 2024 11:29 am IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को आरंभ हो गई जिसमें लोकसभा चुनाव और इसमें पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कार्य समिति के अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के लिए पार्टी नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है।

 ⁠

कार्य समिति की बैठक के बाद शाम साढ़े पांच बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है।

संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के चुनाव पर भी विचार हो सकता है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा।

कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं।

भाषा हक शोभना

शोभना


लेखक के बारे में