पुलिसकर्मी को आतंकी समझ सहयोगी ने चला दी गोली, इलाज के दौरान मौत, मंदिर में जबरन घुसने की कर रहा था कोशिश

Considering the policeman as a terrorist, the aide opened fire

पुलिसकर्मी को आतंकी समझ सहयोगी ने चला दी गोली, इलाज के दौरान मौत, मंदिर में जबरन घुसने की कर रहा था कोशिश

IBC BIg Breaking

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 22, 2021 3:27 pm IST

जम्मूः कुपवाड़ा में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिसकर्मी देर रात एक मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था। मंदिर में तैनात सहयोगी सुरक्षाकर्मी ने आवाज देने की कोशिश की लेकिन वह नहीं सुन पाया। जिसके बाद वह उन्हें आतंकी समझकर गोली चला दी। जिससे उनकी मौत हो गई। ये पूरा मामला कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके का है।

read more : भारत की नाराजगी के बाद झुका ब्रिटेन, कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को दी मान्यता, जारी की नई ट्रैवल गाइडलाइंस

जानकारी के अनुसार वह मंगलवार देर रात को जबरन मंदिर में जाने की कोशिश कर रहा था। उनके कानों में हेडफोन था और उसके सहयोगी द्वारा बार-बार बुलाने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसपर ड्यूटी पर तैनात कर्मी को लगा कि वह कोई आतंकी है जो मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा है और उसने उसपर गोली चला दी।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।