पुलिसकर्मी को आतंकी समझ सहयोगी ने चला दी गोली, इलाज के दौरान मौत, मंदिर में जबरन घुसने की कर रहा था कोशिश
Considering the policeman as a terrorist, the aide opened fire
IBC BIg Breaking
जम्मूः कुपवाड़ा में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिसकर्मी देर रात एक मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था। मंदिर में तैनात सहयोगी सुरक्षाकर्मी ने आवाज देने की कोशिश की लेकिन वह नहीं सुन पाया। जिसके बाद वह उन्हें आतंकी समझकर गोली चला दी। जिससे उनकी मौत हो गई। ये पूरा मामला कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके का है।
read more : भारत की नाराजगी के बाद झुका ब्रिटेन, कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को दी मान्यता, जारी की नई ट्रैवल गाइडलाइंस
जानकारी के अनुसार वह मंगलवार देर रात को जबरन मंदिर में जाने की कोशिश कर रहा था। उनके कानों में हेडफोन था और उसके सहयोगी द्वारा बार-बार बुलाने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसपर ड्यूटी पर तैनात कर्मी को लगा कि वह कोई आतंकी है जो मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा है और उसने उसपर गोली चला दी।

Facebook



