सीबीएसई परीक्षा में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले प्रयास जारी रखें: शिक्षा मंत्री प्रधान

सीबीएसई परीक्षा में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले प्रयास जारी रखें: शिक्षा मंत्री प्रधान

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 04:49 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 04:49 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में अपनी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन न कर सकने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक संदेश में कहा कि वे प्रयास जारी रखें क्योंकि उनके लिए ‘‘गौरव का क्षण दूर नहीं है’’।

सीबीएसई ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए।

प्रधान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले अपने युवा मित्रों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं। आप सफलता और अपने परिश्रम के फल का आनंद लें, इस समय का उपयोग उच्च अध्ययन के लिए एक प्रभावी योजना बनाने में भी करें। सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘मेरे वे सभी मित्र हिम्मत न हारें जो अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। आप सभी में किसी भी चुनौती से पार पाने की क्षमता है। मुझे यकीन है कि आपके गौरव का क्षण दूर नहीं है। प्रयास करते रहें।’

सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी। इसके साथ ही उत्तीर्ण प्रतिशत और 90 तथा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में मामूली वृद्धि देखी गई।

दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष से 0.48 प्रतिशत अधिक है। 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 0.65 प्रतिशत अंक की मामूली वृद्धि के साथ 87.98 प्रतिशत दर्ज किया गया।

सीबीएसई के अधिकारियों ने उत्तीर्ण प्रतिशत में इस वृद्धि का श्रेय इस वर्ष परीक्षा में क्षमता-आधारित प्रश्नों की संख्या में वृद्धि को दिया।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल