कोरोना : ओडिशा में स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा

कोरोना : ओडिशा में स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा

  •  
  • Publish Date - April 17, 2022 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

भुवनेश्वर, 17 अप्रैल (भाषा) ओडिशा में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों रोगियों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा हो गई। पिछले 24 घंटे में 19 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए केवल 10 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 12,87,922 हो गये और 12,78,641 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण कोई नई मौत नहीं होने से मरने वालों की संख्या 9,123 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 53 अन्य कोविड ​​रोगियों की अन्य बीमारियों के कारण मौत हो चुकी है। ओडिशा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन में 114 से घटकर 105 पर पहुंच गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि नए संक्रमित मरीजों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

भाषा फाल्गुनी दिलीप

दिलीप