कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7600, अब तक 249 की मौत, 774 मरीज ठीक हुए

कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7600, अब तक 249 की मौत, 774 मरीज ठीक हुए

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 03:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। भारत में तेजी से संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन नए मामले आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। ताजा आंकड़ों की ओर नजर डाले तो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 7600 हो गया है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि 774 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि 249 लोगों की मौत हो गई है।

Read More News: मिनी रत्न कंपनी लॉकडाउन में भी कर रही भरपूर कोयला उत्पादन, एनसीएल 

कोरोना संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। पीएम लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है।

Read More News: मैय्यत में शामिल आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को किया आइसो

इधर मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक मध्यप्रदेश में 474 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं इनमें से 38 ठीक हुए है, जबकि 37 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 18 है। यहां 10 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। अच्छी बात यह है कि यहां अभी तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

Read More News:रविवार को बंद रहेंगी सब्जी, फल और किराना की दुकानें, प्रशासन