कॉर्पोरेट कर में कटौती से निजी निवेश नहीं बढ़ा: कांग्रेस

कॉर्पोरेट कर में कटौती से निजी निवेश नहीं बढ़ा: कांग्रेस

कॉर्पोरेट कर में कटौती से निजी निवेश नहीं बढ़ा: कांग्रेस
Modified Date: October 17, 2024 / 09:33 pm IST
Published Date: October 17, 2024 9:33 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कॉर्पोरेट कर में कटौती से निजी निवेश में उछाल की उम्मीद की गई थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर इस बात को लेकर भी निशाना साधा कि आम लोगों द्वारा अदा किए जाने वाले कर का हिस्सा अब कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले कर से अधिक हो गया है।

रमेश ने एक ख़बर का हवाला देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इसे लेकर कोई सवाल ही नहीं है कि कुल कर संग्रह में प्रत्यक्ष कर की हिस्सेदारी बढ़नी चाहिए। निश्चित रूप से वे जीएसटी जैसे अप्रत्यक्ष कर की तुलना में ज़्यादा प्रगतिशील हैं। लेकिन प्रत्यक्ष कर संग्रह के मामले में यह सही नहीं है कि लोगों द्वारा भुगतान किए गए करों का हिस्सा कंपनियों द्वारा भुगतान किए गए हिस्से से अधिक हो गया है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम से कुछ दिन पहले सितंबर 2019 में कॉर्पोरेट कर में की गई भारी कटौती थी।

रमेश ने कहा, ‘निजी निवेश में उछाल आने की उम्मीद में करों की दरों में कटौती की गई। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है।’

भाषा हक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में