देश ने एक महान रक्षा रणनीतिकार, देशभक्त खो दिया : जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर आरएसएस ने कहा |

देश ने एक महान रक्षा रणनीतिकार, देशभक्त खो दिया : जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर आरएसएस ने कहा

देश ने एक महान रक्षा रणनीतिकार, देशभक्त खो दिया : जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर आरएसएस ने कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : December 8, 2021/10:19 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) आरएसएस ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर बुधवार को दुख जताया और कहा कि देश ने एक ‘‘महान रक्षा रणनीतिकार तथा सच्चा देशभक्त’’ खो दिया है।

आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि जनरल रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ‘‘पराक्रम का नया आयाम’’ स्थापित किया था।

होसबाले ने बयान जारी कर कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की अचानक मृत्यु होना स्तब्धकारी है और देश के लिए बड़ा नुकसान है। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने साहस का नया आयाम स्थापित किया था।’’ उनके बयान को आरएसएस ने ट्वीट भी किया।

आरएसएस नेता ने कहा, ‘‘उनकी मृत्यु से देश ने एक महान सुरक्षा रणनीतिकार, एक सच्चे देशभक्त और एक योग्य नेता को खो दिया है। आरएसएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैनिकों की मृत्यु पर भावभीनी श्रद्धांजलि देता है।’’

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

भारतीय वायु सेना एवं अन्य अधिकारियों ने कहा कि जनरल रावत और अन्य लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर संभवत: धुंध के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इस पर सवार 13 लोगों की मृत्यु हो गई। एक व्यक्ति दुर्घटना में बच गया है जिसका इलाज चल रहा है।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)