कोविड-19: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 50 बिस्तरों वाले ‘पोर्टेबल’ अस्पताल का उद्घाटन

कोविड-19: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 50 बिस्तरों वाले 'पोर्टेबल' अस्पताल का उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - September 18, 2021 / 06:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

श्रीनगर, 18 सितंबर (भाषा) कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 50 बिस्तरों वाले पोर्टेबल (एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए जाने वाले) अस्पताल का उद्घाटन किया, जिसमें आईसीयू और ऑक्सीजन सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यहां राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अस्पताल को स्थापित करने वाली कंपनी ‘पिक्चरटाइम’ ने कहा कि मंत्री ने इस स्वास्थ्य केंद्र के कामकाज का अच्छी तरह निरीक्षण किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर पिक्चरटाइम कोई कसर नहीं छोड़ रही और मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था की मदद के लिये अपनी ओर से सबकुछ कर रही है।”

बयान में कहा गया है कि अस्पताल में आठ सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) और 42 ऑक्सीजन केंद्र हैं। इस पोर्टेबल अस्पताल की स्थापना 14 दिन में की गई है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश