कोविड टीकाकरण में उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो विदेश में पढ़ने जा रहे हैं: अमरिंदर सिंह

कोविड टीकाकरण में उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो विदेश में पढ़ने जा रहे हैं: अमरिंदर सिंह

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

चंडीगढ़, सात जून (भाषा) मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि पंजाब से जो छात्र पढ़ने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें 18-44 आयु वर्ग में कोविड टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभागों को निर्देश दिया कि जिलों को इसकी अनुमति दी जाए कि 18-44 आयु वर्ग के लिए टीके की खुराक में से 10 प्रतिशत तक का लाभ प्राथमिकता की श्रेणी वालों को मिले।

इस निर्णय से उन छात्रों को लाभ होगा जो उन देशों के विश्वविद्यालयों में जाना चाहते हैं,जहां टीका लगवा कर आना अनिवार्य है। सिंह ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि विदेश जाने के इच्छुक छात्रों के अलावा वयोवृद्ध लोगों की देखभाल करने वालों तथा अन्य प्राथमिकता वाले लोगों को भी सूची में शामिल किया जा सकता है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप