माकपा ने भाजपा समर्थकों पर त्रिपुरा में पार्टी दफ्तरों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया
माकपा ने भाजपा समर्थकों पर त्रिपुरा में पार्टी दफ्तरों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया
अगरतला, 15 नवंबर (भाषा) माकपा नेताओं ने शनिवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी जीत के जश्न के दौरान भाजपा समर्थकों ने त्रिपुरा के धलाई जिले में उनके कमालपुर उप-मंडल कार्यालय में आग लगा दी और दो अन्य पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की।
हालांकि, हमलों में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।
‘बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद, सैकड़ों भाजपा नेता और समर्थक पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए माणिकभंडेर में एकत्र हुए। अचानक, पार्टी समर्थकों के एक समूह ने 11.30 बजे के कुछ ही देर बाद माणिकभंडेर स्थित माकपा उप-मंडल पार्टी कार्यालय में आग लगा दी। मेजें, फर्नीचर और पार्टी के झंडे जलकर खाक हो गए।’
उन्होंने दावा किया कि उसी रात भाजपा समर्थकों ने माकपा पार्टी कार्यालय और हलाहाली में मोहन लाल रॉय की एक सिलाई दुकान पर भी हमला किया।
उन्होंने कहा, ‘हम पार्टी कार्यालयों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और इन घटनाओं में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। हम लोगों से राज्य में लोकतंत्र बचाने के लिए आंदोलन तेज करने की अपील करते हैं।’
माकपा के उत्तरी त्रिपुरा जिला सचिव अमिताभ रॉय ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक जादब लाल नाथ के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों के एक समूह ने शुक्रवार रात कलचेर्रा में बिहार में पार्टी की जीत का जश्न मनाया और बाद में माकपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की।
उन्होंने कहा, ‘हमले में मेजें, कुर्सियां और दस्तावेज नष्ट हो गए।’
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश

Facebook



