माकपा ने गुजरात चुनाव में ‘‘नफरती भाषण’’ के लिए परेश रावल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की |

माकपा ने गुजरात चुनाव में ‘‘नफरती भाषण’’ के लिए परेश रावल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की

माकपा ने गुजरात चुनाव में ‘‘नफरती भाषण’’ के लिए परेश रावल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की

:   Modified Date:  December 2, 2022 / 07:33 PM IST, Published Date : December 2, 2022/7:33 pm IST

कोलकाता, दो दिसंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अभिनेता परेश रावल के खिलाफ गुजरात में एक चुनावी रैली में दिए गए बयान को लेकर यहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सलीम का आरोप है कि रावल का बयान बंगाली समुदाय के खिलाफ ‘‘नफरती भाषण’’ के समान है।

माकपा नेता ने ताराटोला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया के अलग अलग मंचों पर एक वीडियो देखा है, जिसमें अभिनेता ऐसा भाषण दे रहे हैं जो बंगाली समुदाय के खिलाफ नफरत की भावना को भड़का सकता है।

सलीम ने कहा कि रावल की टिप्पणियों की वजह से देश के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले बंगाल के लोग प्रभावित हो सकते हैं।

माकपा नेता ने दावा किया, “सार्वजनिक तौर पर इस तरह के भाषण दंगे भड़काने और देश भर में बंगाली समुदाय और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को नष्ट करने तथा सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने के लिए दिए गए हैं।”

रावल ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है ।

भाषा

नोमान सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)