सबरीमला सोना चोरी मामले में शामिल नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी पार्टी: माकपा केरल राज्य सचिव

सबरीमला सोना चोरी मामले में शामिल नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी पार्टी: माकपा केरल राज्य सचिव

सबरीमला सोना चोरी मामले में शामिल नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी पार्टी: माकपा केरल राज्य सचिव
Modified Date: December 5, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: December 5, 2025 5:48 pm IST

कन्नूर, पांच दिसंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केरल इकाई के सचिव एमवी गोविंदन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी सबरीमला मंदिर सोना चोरी मामले में आरोपी बनाए गए नेताओं के खिलाफ अदालत के निर्देशों की पुष्टि करने के बाद उचित कार्रवाई करेगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “चूंकि मामला अदालत में लंबित है इसलिए इसमें स्पष्टता होनी चाहिए। उच्च न्यायालय की निगरानी में एक विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा है।”

गोविंदन ने कहा कि अदालत के फैसले के बाद मामले में आरोपी दोनों सदस्यों के खिलाफ संगठनात्मक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

इस मामले में माकपा नेता एवं त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ए. पद्मकुमार और एन. वासु फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

गोविंदन ने कहा कि पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सबरीमला मंदिर में सोने की चोरी के मामले में शामिल सभी लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा और मंदिर से चुराई गयी सोने की पूरी मात्रा सरकार द्वारा वापस ली जाएगी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 1985 में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) शासन के दौरान गुरुवायूर मंदिर से हुई सोने की चोरी का अब तक पता नहीं चला है।

माकपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने विधायक राहुल ममकूटथिल को पार्टी से केवल इसलिए निष्कासित कर दिया क्योंकि ‘कोई और रास्ता नहीं बचा था’।

उन्होंने कहा कि ममकूटथिल पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे।

गोविंदन ने कहा कि ममकूटथिल को कांग्रेस भावी चेहरे के रूप में पेश कर रही थी।

उन्होंने कहा कि माकपा अपनी छवि बचाने के लिए ऐसी कोई कोशिश नहीं करना चाहती क्योंकि पार्टी की छवि ‘साफ’ है।

गोविंदन ने उम्मीद जताई कि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) राज्य में नौ और 11 दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगा।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में