माकपा नेता जयराजन ने जावड़ेकर से मुलाकात को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की

माकपा नेता जयराजन ने जावड़ेकर से मुलाकात को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 03:22 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 03:22 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 29 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एवं केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक ई पी जयराजन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रकाश जावडेकर के साथ उनकी मुलाकात संबंधी विवाद को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह राजनीतिक मुलाकात नहीं थी और इसलिए उन्होंने इस बारे में अपनी पार्टी का सूचित नहीं किया।

उन्होंने अलप्पुझा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने दोहराया कि वह सुरेंद्रन से पहले कभी नहीं मिले या उन्होंने फोन पर भी इस बारे में कोई बात नहीं की।

माकपा नेता ने कहा कि उन्हें सुरेंद्रन पसंद नहीं हैं और उन्होंने महिला नेता के भाषणों को ‘‘अजीब’’ बताया।

जयराजन ने यहां माकपा मुख्यालय एकेजी सेंटर में पार्टी सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘क्या मुझसे मिलने वाले सभी लोगों के बारे में पार्टी को जानकारी देना जरूरी है? क्या कोई राजनीतिक चर्चा हुई? अभी एक आदमी मुझसे आकर मिला। क्या मुझे इसके बारे में पार्टी को सूचित करना चाहिए?’’

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से लोगों के मिलने में कुछ भी असामान्य नहीं है और पार्टी को सब कुछ सूचित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, नेता ने कहा कि उन्हें संदेह है कि इस घटनाक्रम के पीछे कोई एजेंडा है।

उन्होंने मीडिया से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध किया।

इस बीच, भाजपा नेतृत्व के साथ जयराजन की मुलाकात कराने में कथित रूप से अहम भूमिका निभाने वाले टी जी नंदकुमार ने भी माकपा नेता के खिलाफ शोभा सुरेंद्रन के आरोपों को खारिज कर दिया।

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘शोभा सुरेंद्रन ने ई पी जयराजन के खिलाफ जो दावा किया था, वह निराधार था। वह उनसे कभी नहीं मिलीं…जयराजन और जावड़ेकर की मुलाकात में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।’’

उन्होंने दावा किया कि सुरेंद्रन के दावे के विपरीत, जयराजन बैठक के सिलसिले में न तो नयी दिल्ली गए और न ही दुबई गए।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश