विमान के चेन्नई पहुंचने से पहले ‘विंडशील्ड’ में आई दरार

विमान के चेन्नई पहुंचने से पहले ‘विंडशील्ड’ में आई दरार

विमान के चेन्नई पहुंचने से पहले ‘विंडशील्ड’ में आई दरार
Modified Date: October 11, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: October 11, 2025 10:49 am IST

चेन्नई, 11 अक्टूबर (भाषा) मदुरै से शनिवार को 76 यात्रियों को लेकर आ रहे इंडिगो के एक विमान के पायलट को लैंडिंग से पहले ‘विंडशील्ड’ में दरार आने का पता चला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार पायलट ने आगे के शीशे में दरार देखी और हवाई अड्डे पर मौजूद हवाई यातायात नियंत्रक को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर हवाई अड्डे पर व्यवस्था की गई और विमान सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

 ⁠

विमान को अलग पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया और फिर यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ‘विंडशील्ड’ बदलने की व्यवस्था की जा रही है और विंडशील्ड टूटने का कारण अभी पता नहीं चला है।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण मदुरै के लिए, विमान की वापसी यात्रा रद्द कर दी गई है।

फिलहाल इंडिगो ने इस घटना के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में