अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर पावर सब स्टेशन से 60 लाख रुपये के बिजली के सामान लूटे

अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर पावर सब स्टेशन से 60 लाख रुपये के बिजली के सामान लूटे

  •  
  • Publish Date - October 23, 2021 / 12:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

Loot at lohardaga power sub station : लोहरदगा (झारखंड) 22 अक्टूबर (भाषा) लोहरदगा जिले में कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चापि दुबांग गांव में पावर सब स्टेशन में बृहस्पतिवार की रात अपराधियों ने स्थानीय कर्मियो को बंधक बना कर लगभग 60 लाख रुपये के बिजली के सामान लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोर बिजली के मंहगे सामानों को खोल कर पावर सब स्टेशन के बाहर खड़े वाहन में लाद कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर कुडू थाना पुलिस पावर स्टेशन पहुंची और मामले की तहकीकात प्रारंभ की।

लोहरदगा के कुडू पावर सब स्टेशन में इसी तरह से डेढ़ वर्ष पहले भी अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकी।

पुलिस मामले की पडताल कर रही है।

भाषा, सं, इन्दु राजकुमार

राजकुमार