Curfew Imposed In Balasore : बालासोर में दो गुटों के बीच झड़प के बाद लगाया गया कर्फ्यू, मवेशियों की कुर्बानी का विरोध करने पर हुआ था विवाद

Curfew Imposed In Balasore : ओडिशा के बालासोर में बकरीद के दिन दो गुटों के बीच झड़क हो गई। इस झड़प के बाद बालासोर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Curfew imposed in Balasore

Modified Date: June 18, 2024 / 11:55 AM IST
Published Date: June 18, 2024 11:55 am IST

भुवनेश्वर : Curfew Imposed In Balasore : ओडिशा के बालासोर में बकरीद के दिन दो गुटों के बीच झड़क हो गई। इस झड़प के बाद बालासोर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं जानकारी मिल रही है कि, जिला प्रशासन ने कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में 17 जून की मध्यरात्रि से 18 जून की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को बालासोर के जिलाधिकारी आशीष ठाकरे से बात की । उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जिलाधिकारी को तत्काल कदम उठाने के आदेश दिए। पुलिस ने अबतक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : Prajwal Revanna Mother is Mastermind: ‘प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी है असली खिलाड़ी…पूरे कांड की है मास्टरमाइंड’ SIT ने हाईकोर्ट में किया सनसनीखेज खुलासा

मवेशियों की कुर्बानी के विरोध में किया गया था प्रदर्शन

Curfew Imposed In Balasore :  दरअसल, बालासोर के भुजखिया पीर इलाके में सोमवार को मवेशियों की कुर्बानी से सड़क पर बह रहे खून को लेकर लोगों के एक समूह ने विरोध किया। वे इसका विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस के अनुसार, दूसरे समूह के लोगों ने धरने पर बैठने वालों पर पथराव किया। इसी के बाद दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून- व्यवस्था) संजय कुमार बालासोर में ही मौजूद हैं। पुलिस ने यहां फ्लैग मार्च किया।

यह भी पढ़ें : Tamradhwaj Sahu On Election Result : छत्तीसगढ़ में भी नहीं हुआ है निष्पक्ष चुनाव, ताम्रध्वज साहू ने किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन 

अब तक 30 लोगो को किया गिरफ्तार

Curfew Imposed In Balasore :  इस मामले में अबतक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ओटी रोड के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, “कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा। न ही पैदल और न ही वाहन से जाने की अनुमति होगी। सिर्फ और सिर्फ आपात चिकित्सा सहायता के अलावा लोगों को निकलने की अनुमति नहीं है।”

बालासोर पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने बताया कि बालासोर नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है। सोमवार को कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई थीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than two and a half years have passed since I started working here. My experience here has been very good.