साइबर ठगों ने दो लोगों के साथ साढे तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी की

साइबर ठगों ने दो लोगों के साथ साढे तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी की

  •  
  • Publish Date - September 24, 2021 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नोएडा, 24 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में अलग अलग रहने वाले दो लोगों के साथ साइबर ठगों ने साढे तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी की । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 25 में रहने वाली महिला लीना भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बैंक खाते का वेरिफिकेशन करने के नाम पर साइबर ठगों ने उनके खाते से 2,59,900 रूपए निकाल लिये।

उन्होंने बताया कि वही थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 में रहने वाले व्यक्ति एल वर्मा से किराए पर कमरा लेने के नाम पर साइबर ठगों ने संपर्क किया और एडवांस में किराया देने के नाम पर साइबर ठगों ने उन्हें लिंक भेजा, तथा उनके खाते से 99,900 रूपए निकाल लिये।

प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन