तेलंगाना की रहने वाली साइबर सुरक्षा पेशेवर की अमेरिका में मौत

तेलंगाना की रहने वाली साइबर सुरक्षा पेशेवर की अमेरिका में मौत

तेलंगाना की रहने वाली साइबर सुरक्षा पेशेवर की अमेरिका में मौत
Modified Date: December 6, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: December 6, 2025 5:28 pm IST

हैदराबाद, छह दिसंबर (भाषा) तेलंगाना निवासी साइबर सुरक्षा पेशेवर की अमेरिका स्थित एक घर में आग लगने से मौत हो गई। युवती के परिवार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतका के चाचा और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आर्कबिशप उदुमाला बाला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सहजा रेड्डी उदुमाला (24) ने अमेरिका में साइबर सुरक्षा में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और कुछ महीने पहले ही वहां कार्य करना शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि वह चार दिसंबर को काम से घर लौटी थीं और न्यूयॉर्क के अल्बानी स्थित अपने कमरे में सो रही थीं कि (अमेरिकी समय) पूर्वाह्न करीब 11 बजे मकान में आग लग गई।

 ⁠

उदुमाला बाला ने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गईं जबकि इमारत में रहने वाले दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए।

अल्बानी में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और लगभग 15 घंटे के उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि उसी इमारत में तेलुगु भाषी कई छात्र भी रह रहे थे। सहजा रेड्डी तीन साल पहले अमेरिका गई थीं और उनका परिवार तेलंगाना के जनगांव जिले का रहने वाला है।

उनके पिता एक आईटी पेशेवर हैं और मां एक शिक्षिका हैं।

बाला ने राज्य सरकार से युवती के शव को भारत वापस लाने में सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में तेलुगु समुदाय इस कठिन समय में परिवार का सक्रिय रूप से समर्थन कर रहा है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में