गौतमबुद्ध नगर में मारपीट में घायल हुए दलित युवक की मौत, गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम की
गौतमबुद्ध नगर में मारपीट में घायल हुए दलित युवक की मौत, गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम की
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 24 अक्टूबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में मारपीट में घायल हुए एक दलित युवक की शुक्रवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने परिजनों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कराई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम खोला।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि घटना 15 अक्टूबर की रात रबूपुरा कस्बे में हुई जब सुमित अपने भतीजे अनिकेत (18) के साथ सैयद पोखर पर जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि तभी आसिफ अपने 10-12 साथियों के साथ वहां आया और दोनों पर डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। साथ ही जाति सूचक शब्द भी कहे गए।
पुलिस ने बताया कि हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अनिकेत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के एक अस्पताल रेफर किया गया जहां आज उसने दम तोड़ दिया।
अनिकेत की मौत की सूचना पर कस्बे के लोगों में आक्रोश फैल गया और गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी।
पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
धीरेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘रबूपुरा के अनिकेत प्रकरण में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मेरी सांत्वना पीड़ित परिवार के साथ है। मौके पर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से फोन पर वार्ता कराई।’’
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि परिजनों द्वारा 17 अक्टूबर को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस सिलसिले में दो आरोपी युवराज व जीतू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
भाषा सं मनीषा खारी
खारी

Facebook



