डीडीए के बजट को मंजूरी दी गई |

डीडीए के बजट को मंजूरी दी गई

डीडीए के बजट को मंजूरी दी गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : January 19, 2022/1:12 am IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के वर्ष 2022-23 के बजट को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई, जिसमें वर्तमान में जारी आवासीय परियोजनाओं, प्रमुख बुनियादी ढांचा कार्यों और दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के लिए राशि आवंटित की गई।

अधिकारियों ने कहा कि 7,933 करोड़ रुपये के वार्षिक परिव्यय के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में प्राधिकरण की एक ऑनलाइन बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। बैजल डीडीए के अध्यक्ष भी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि डीडीए के बजट में बुनियादी ढांचे, जारी आवासीय एवं खेल संबंधी परियोजनाओं, झुग्गी पुनर्वास, पर्यावरणीय पहल और मेट्रो परियोजनाओं के लिए आवंटन शामिल है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers