छत्तीसगढ, राजस्थान चुनाव में हार कांग्रेस के लिए अप्रत्याशित और चिंता का विषय है : चिदंरबम

छत्तीसगढ, राजस्थान चुनाव में हार कांग्रेस के लिए अप्रत्याशित और चिंता का विषय है : चिदंरबम

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 01:46 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 01:46 PM IST

(सुदीप्तो चौधरी)

कोलकाता,17 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने हाल में हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को ‘‘अप्रत्याशित’’ और ‘‘चिंता का विषय’’ बताया।

चिदंबरम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक विशेष साक्षात्कार में रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर चुनाव ‘‘ऐसे लड़ती है कि जैसे यह अंतिम लड़ाई हो’’ और विपक्षी दलों को इसका ‘‘अहसास होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तीन राज्यों – छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए काफी उत्साह बढ़ाने वाली है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हार अप्रत्याशित है। नतीजे चिंताजनक हैं और मुझे यकीन है कि पार्टी का नेतृत्व कमजोरियों पर ध्यान देगा।’’

बहरहाल, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि चार बड़े राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में पार्टी का 40 फीसदी मत प्रतिशत ‘‘बरकरार नजर आता है।’’

चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंतिम व्यक्ति तक चुनाव प्रचार कर, बूथ प्रबंधन और मतदान वाले दिन सुस्त मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने जैसे मुद्दों से निपटकर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का मत प्रतिशत 45 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।

भाषा

गोला सिम्मी

सिम्मी