रक्षा मंत्रालय और बीएपीएल ने ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय और बीएपीएल ने ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 12:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए ‘बाय इंडियन’ (भारत में बने सामान की खरीद) पहल के तहत 1,700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद के लिए बृहस्पतिवार को ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोहरी भूमिका में सक्षम इन मिसाइलों को सेवा में शामिल करने से भारतीय नौसेना के बेड़े की परिचालन क्षमता में “काफी वृद्धि” होगी।

ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (बीएपीएल) भारत और रूस के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जो नयी पीढ़ी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों (एसएसएम) को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। ये मिसाइलें दोहरी भूमिका निभा सकती हैं जिसमें इन्हें जमीन के साथ ही जहाज से भी दागा जा सकता है।

भाषा जोहेब अमित

अमित