दिल्ली ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए नवंबर से फरवरी तक मध्यम एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी |

दिल्ली ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए नवंबर से फरवरी तक मध्यम एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी

दिल्ली ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए नवंबर से फरवरी तक मध्यम एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : June 23, 2022/6:32 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) दिल्ली सरकार ने वाहन से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने के प्रयास के तहत नवंबर से फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम एवं भारी मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

एक अधिकारी के अनुसार ऐसे वाहनों के प्रवेश पर पहली नवंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक पाबंदी रहेगी क्योंकि वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण से सर्दियों के महीनों में वायु गुणवत्ता बहुत बिगड़ जाती है।

पंद्रह जून को दिल्ली सरकार ने हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी राज्यों को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद के लिए उनसे केवल बीएस षष्ठम बसों को ही एक अक्टूबर से आने देने की अपील की थी।

अधिकारियों ने कहा कि यह अनुरोध शहर में वाहन से होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए किया गया था क्योंकि यहां प्रदूषण में हरियाणा से आने वाली गाड़ियों का भी योगदान होता है।

राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर के बाद से सर्दियों के महीनों में प्रदूषण का उच्च स्तर नजर आता है जिसके लिए पराली जलाने एवं वाहन से होने वाले उत्सर्जन समेत कई कारक जिम्मेदार हैं।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)