दिल्ली: आईपीडब्ल्यूसी और शंकर मार्केट को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली

दिल्ली: आईपीडब्ल्यूसी और शंकर मार्केट को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली

दिल्ली: आईपीडब्ल्यूसी और शंकर मार्केट को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली
Modified Date: December 6, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: December 6, 2025 7:03 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में दो स्थानों – इंडियन वुमन प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) और शंकर मार्केट – को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शनिवार दोपहर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि बाद में यह अफवाह साबित हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आईपीडब्ल्यूसी को एक ईमेल के माध्यम से विंडसर प्लेस स्थित उसके परिसर में विस्फोटक होने की धमकी मिलने के बाद यह सूचना दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस को दी गई।

उन्होंने बताया कि एक अन्य संदेश में कनॉट प्लेस क्षेत्र के शंकर मार्केट को भी इसी तरह की धमकी दी गई।

 ⁠

बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और दमकल की गाड़ियों के साथ कई पुलिस टीम दोनों जगहों पर पहुंचीं और गहन जांच की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों जगह पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। गहन जांच के बाद, दोनों धमकियों को अफवाह घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच जारी है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में